Poetry (Page 3)

आत्महत्या

जिंदगी का हाथ छोड़कर तुमने
मौत को गले लगा लिया
ऐसा भी क्या था?
जो तुमने खुद की सांसो से दामन छुड़ा लिया
मुश्किलें आती हैं और परख कर चली जाती है
काश तुम समझ पाते सांसे जो रुक जाती हैं
वो वापस नहीं आती है।
तुम्हें ऐसा लगता है
तुमने खुद की की जान ली है,
अपनी सांसे तो मान ली तुमने
पर जाते-जाते कितनों की जिंदगी
वीरान की है तुमने।
वो बूढ़ा पिता जो तुमने अपने कल को देखा करता था
वो आज अपने जिंदगी हर पल को कोसा करता है।
वो मां जो अपने आंचल से तेरा मुखड़ा पोछा करती थी!

Read More
मोहब्बत

यादें उसकी बातें मेरी,
कहानियॉ उसकी जज्बात मेरे,
किताबें उसकी अलफ़ाज़ मेरे,
दोस्ती उसकी दोस्त मेरे,
प्यार उसका वफायें मेरी
कत्ल उसका मौत मेरी |☺

Read More
गम

कभी खुशीयों को बुलाए

तो गम मिलतें है

ये गम हर दम मिलतें है

जो समझ सकें हमारे दिल

के दर्द को ऐसे लोग

जिंदगी में कम ही मिलतें है

 

 

 

Read More
भाई

जरुरी नहीं,
तेरा जिक्र,
हर बार करुँ।
दिल मैं है तु बात,
बार-बार क्यूँ करुँ,
हो सकती हैं,तुझसे,
कई बार गलतियाँ,
बड़ा हूँ तुझसे,
सुधार मैं क्यूँ ना करुँ ।
😀👌
#भाई

 

Read More
इश्क़

रूठना और मनाना भी जरूरी हैं

मोहब्बत में

तभी तो उम्र ढलने पर भी

इश्क जवां रहता है,

सब कहते हैं लोगों को

देखकर खुद को बदलो

मैं कहती हूँ अपने आप बदल जाओ

लोग खुद बदल जायेगें

Read More
एहसास

बातों ही बातों में मन की मन को भा जाते हो कुछ तराने अलग से जो मेरे मन में जा जाते हो पता नहीं क्यों जुबान साथ नहीं देती मेरा जब सामने कभी तुम मेरे आ जाते हो

Read More
A WEALTH OF ADVICE

Far beyond you’re searching for the treasure,
You chase after it;
For you believe that wealth is a blessing of money.

You’re too greedy to chase after what you believe;
Not noticing that wealth is present within you.
For happiness is wealth,
Health is wealth,
And every joy and peace you received is a wealth of life.

You are blessed by the wealth of life,

Read More
THE MIRROR GLASS

Look at the mirror glass,
Be honest about your desires,
Stand in front of the mirror;
Notice the perfection of yourself,
Be strong and believe that you deserve so much more.

Do not doubt yourself;
For you are created for the best,
You are unique in your own way,
You are loved by an everlasting love,
You have the gift of talent,
The gift of love,

Read More
मोहब्बत

बादलों में जान है, बाकी ,

बूंदें सारी थकी पड़ी है,

रोशनी है कैद, आंखें सूरज की,

कही और लड़ी पड़ी  है …

 

है खफा तू आज मुझसे,

प्यार किया क्या दिल में है?

सास ले अगर तू जो ताना,

जा–आन फिर मुश्किल मुझे है …

 

 

सफ़ा बांधे नाम का तेरे,

Read More
बरसात की वो पहली काली

मुरझाई  हुई पड़ी  है इक तजा गुलाब,

जैसे बरसात  की पहली  काली।

जो होठों पे कभी लाली खिला करती थी,

वो अब सफ़ेद  पड़ी  हुई  है।

जो आँखों की  गेहराईयों  के सामने,

फीके  पड़ते  थे  हज़ारो सागर की गहराई,

वो आँखें अब बंद पड़ी है,

उन आँखों मे बस छायी हुई  है एक बेजुबान दर्द ।

उमर कितनी  होगी उस  गुलाब की,

Read More
X
×